अतीक-अशरफ की मौत के सिलसिले में ये पुलिसकर्मी हुए निलंबित

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की 15 अप्रैल शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

0
109

Atiq murder case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में शाहगंज के इंस्पेक्टर, दो दरोगा और दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। यह एक्शन एसआईटी की प्राथमिक जांच के आधार पर लिया है। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की 15 अप्रैल शनिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के मामले की जांच कर कर रही SIT ने अतीक की सुरक्षा में लगे और थाने के पुलिसकर्मियों से मंगलवार को पूछताछ की थी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई। शाहगंज के जिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया उसका नाम अश्वनी सिंह है।

अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में हुई हत्या से हड़कंप मच गया था। जहाँ कानून और व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे। सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। अब एसआईटी इस मामले की जांच में जुट गई है। इसी सिलसिले में सस्पेंसन की यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि, शनिवार (15 अप्रैल) को अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों को देर रात मेडिकल के लिए केल्विन अस्पताल लाया गया था। पुलिस की जीप से उतर कर दोनों मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। इसी दौरान तीनों हमलावरों ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद पर गोलिया बरसानी शुरू कर दी। जहाँ गोली लगने के बाद दोनों की मौके पर मौत हो गयी।