गाजियाबाद में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है। गाजियाबाद की लगभग 20 कॉलोनियों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेने वाली है । इस समस्या को देखते हुए डीपीआर तैयार कर ली गई है। प्रोजेक्ट के मुताबिक के मुताबिक 20 कॉलोनियों को कवर करने वाले लाल कुआं से ज्ञानी बॉर्डर तक सड़क के दोनों तरफ नाला बनाया जाएगा। 55 करोड़ की अनुमानित राशि से 16 किलोमीटर नाला बनाने की योजना है और इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है। फ्लाईओवर और अंडरपास के निकट सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा ।
आपको बता दें की जो सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण तक डीपीआर तैयार की गई है उसमें जीटी रोड जाम मुक्त बनाने की समस्या पर बल दिया गया है और इस योजना के तहत 16 किलोमीटर लंबा नाला बनाने की योजना है क्योंकि क्षेत्र की लगभग 20 कॉलोनीयों में जल भराव की समस्या आमतौर पर बनी रहती है। और नाला बनने से पानी की निकासी हो सकेगी और इसी के चलते 16 कॉलोनीयों के हजारों लोगों को जल भराव की समस्या से निजात मिलेगा।
सड़क के दोनों तरफ बनने वाले नाला निर्माण से शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, राधेश्याम पार्क, हिंडन विहार, श्याम पार्क, अर्थला, हिंडन विहा,र न्यू कॉलोनी हापुर रोड, पटेल नगर किराना मंडी, केला भट्टा, आर्य नगर, कोट गांव, राकेश मार्ग, गांधीनगर, घंटाघर बजरिया के इलाकों की जनता राहत की सांस ले सकेगी।
गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बनने की तरफ है और उसके चौतरफा विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अनेक परियोजनाएं चलाई है । एन एच ए आई की परियोजना के तहत फ्लाईओवर अंडरपास पास के क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्य की परियोजना तैयार की गई है। सड़क चौड़ीकरण परियोजना के समय नाले बंद होने से किसी भी समस्या के चलते जलभराव की समस्या विकराल रूप ना ले , इसके लिए डीपीआर में उचित कदम उठाकर 16 किलोमीटर लंबे नाला निर्माण को प्रमुखता दी गई है। जिससे गाजियाबाद में वर्तमान के जल भराव और भविष्य में सड़क निर्माण के दौरान नाला बंद होने से जल भराव की समस्या विकराल ना हो इस दिशा में सही कदम साबित होगा।