इस महीने परदे पर धूम मचाएंगी ये 5 फिल्में।

बॉक्‍स ऑफिस पर 5 नई मूवीज के बीच टक्‍कर नजर आने वाली हैं।

0
59

नए साल के शुरुआत के साथ ही बॉक्‍स ऑफिस पर 5 नई मूवीज के बीच टक्‍कर नजर आने वाली हैं। आइए जानते हैं कि आप जनवरी में किन किन फिल्मो का आनंद ले सकते हैं।
सिनेमा के शौकीनों के लिए नया साल कई सौगात लेकर आया हैं बॉलीवुड इस महीने आपको एक तरफ कमाल के एक्टर पंकज त्रिपाठी की फिल्म देखने को मिलेगी, तो वहीं सुपर स्‍टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म भी इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। यही नहीं, सुपर हिट फिल्‍म पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी एक फिल्‍म लेकर आने की तयारी में है। इसके अलावा तेलुगू स्टार महेश बाबू और कैटरीना कैफ की फिल्में भी फैंस को लुभा सकती है। तो आइए जानते हैं कि आप इस साल कोनसी फिल्मो के साथ कर सकते है नए साल की शरुआत।
जनवरी में रिलीज होने वाली 5 बड़ी फिल्‍में (January movies 2024 list)

मैं अटल हूं

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक मैं अटल हूं भी इस महीने रिलीज हो रही हैं। इस फिल्‍म का निर्देशन राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता रवि राघव ने किया है और पंकज त्रिपाठी ने मुख्‍य भूमिका निभाया हैं। यह फिल्‍म 19 जनवरी को रिलीज होगी।

फाइटर

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज होनी हैं। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्‍म में ये दोनों एक फाइटर पायलट हैं और अनिल कपूर उनके गुरु की भूमिका में हैं। फिल्‍म में करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संय, संजीदा शेख, तलत अजीज भी नजर आएंगे।

मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस फिल्‍म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। इस मूवी का निर्देशन बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके श्रीराम राघव ने किया है। इस मूवी में मुख्य किरदार कैटरीना कैफ और साउथ के एक्टर विजय सेतुपति निभा रहे हैं। इस फिल्‍म के हिन्‍दी संस्‍करण में संजय कपूर, विनय पाठक, राधिका आप्‍टे भी नजर आएंगे।

रुस्लान


सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की तीसरी फिल्म रुस्लान भी इसी दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म को कात्यायन शिवपुरी ने निर्देशित किया है। इस फिल्‍म में आयुष के अलावा सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे, जगपति बाबू भी अभिनय करते दिखेंगे।

गुंटूर कारम

तेलुगु भाषा की यह फिल्म भी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस मूवी में मुख्य किरदार जाने माने साउथ के सुपरस्‍टार महेश बाबू हैं जो लगातार तीसरी बार फिल्‍म निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ काम कर रहे हैं। यह एक ड्रामा फिल्म है जिसमें प्रकाश राज, मीनाक्षी चौधरी, श्रीलीला आदि भी भूमिका निभाते नजर आएंगे।

लाल सलाम

रजनीकांत की बेटी ऐश्‍वर्या निर्देशित फिल्म लाल सलाम भी इसी दिन रिलीज होगी। यह फिल्‍म 1993 मुंबई सांप्रदायिक दंगों के बीच की एक घटना पर आधारित हैं। फिल्‍म में विष्णु विशाल, विक्रांत, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार जैसे कलाकार हैं।