करी पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स और प्रोटीन के अच्छे स्त्रोत होते हैं। इन पत्तों के इस्तेमाल से स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स की छुट्टी हो जाती है ना सिर्फ एक बल्कि करी पत्तों (Curry Leaves) के इस्तेमाल से बालों को कई फायदे मिलते हैं। इन पत्तों में बी विटामिन्स भी होते हैं जो हेयर फॉलिक्लस को फायदा पहुंचाते हैं। इन पत्तों का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बालों के समय से पहले सफेद होने की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है और बालों का झड़ना, पतले होना और डैंड्रफ से भी छुटकारा मिल जाता है। जानिए किन-किन तरीकों से बालों पर करी पत्ते लगा सकते हैं।
लगातार बाल झड़ने लगते हैं तो सिर पर बाल कम और चमकती हुई स्कैल्प ज्यादा नजर आने लगती है। ऐसे में बालों पर करी पत्ते का तेल बनाकर लगाया जा सकता है। इसके लिए मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर पीस लें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा गर्म नारियल का तेल मिलाएं जिससे यह पतला हो जाए। अब बालों पर इस तेल से मालिश करें और कम से कम एक घंटा लगाए रखने बाद सिर धो लें। बालों का झड़ना कम हो जाएगा।
एक कटोरी में दही और करी पत्तों के पेस्ट को एकसाथ मिला लें। बस तैयार है आपका करी पत्ते का हेयर मास्क। इस हेयर मास्क (Hair Mask) को स्कैल्प पर भी और बालों पर भी अच्छी तरह लगा लें। स्कैल्प पर जमे बिल्ड-अब और डैंड्रफ को हटाने में इस हेयर पैक का कमाल का असर दिखता है। इसके अलावा, बाल बढ़ाने और बालों को मुलायम बनाने के लिए भी यह हेयर मास्क फायदेमंद होता है। इसे सिर पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोया जा सकता है।
करी पत्ते आंवला के साथ मिलाकर लगाने पर पतले बालों की दिक्कत दूर हो जाती है। छोटे टुकड़ों में आंवला को काटें और कुछ करी पत्तों के साथ ब्लेंडर में डालकर पीस लें। इस तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं और एक से डेढ़ घंटे लगाए रखने के बाद सिर धो लें। हफ्ते में एक बार इस तरह करी पत्ते को सिर पर लगाने से बालों को मोटे होने में मदद मिलती है।
फ्रिजी, उलझे या ड्राई बालों पर करी पत्ते का पानी बनाकर लगाया जा सकता है। इसके लिए एक कप पानी में मुट्टीभर करी पत्ते डालकर उबाल लें। इस पानी को ठंडा होने रखें और फिर छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। करी पत्ते का यह पानी (Curry Leaves Water) आप जब चाहे तब अपने फ्रिजी बालों पर स्प्रे करके देखें, फ्रिजीनेस कम होगी।
Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी चिकित्सक से राय ले।