हरदोई जनपद में दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडा

पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से देखते हुए सान्डी कोतवाली पुलिस को जांच करके आवश्यक विधि कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं।

0
27

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो होने के बाद हरदोई पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करना शुरू कर दिया हुआ है। हरदोई जनपद की सान्डी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरौली कठेरियान का वीडियो बताया जा रहा है। पीड़ित पच्छ ने हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी से न्याय की गुहार लगाई हुई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से देखते हुए सान्डी कोतवाली पुलिस को जांच करके आवश्यक विधि कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं।

पीड़ित अनिल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पहले से ही घात लगाए दबंग युवकों ने उनको पहले गाली गलौज किया। उसके बाद लाठी डंडों व पत्थर से जमकर पीट दिया। जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।