कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोगों में आस्था और श्रद्धा का माहौल उमड़ा जनसैलाब

0
54

उत्तर प्रदेश: खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia) से है, जहां कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर लोगों में आस्था और श्रद्धा का माहौल नजर आया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलिया के गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर गंगा स्नान से पूर्व गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ गंगा (Ganga) की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं के बीच अर्चकों ने गंगा आरती की। इस दौरान भव्य गंगा आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। कार्तिक पूर्णिमा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवियों ने भंडारे का भी आयोजन किया। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालु स्नानार्थियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।जिसके तहत स्नानार्थियों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस विभाग की ओर सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए।