मुम्बई के एक सोसाइटी के अंदर कुर्बानी का बकरा लाने पर मचा बवाल

सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इन बकरों की जानकारी प्राप्त हुई तब सभी नीचे उतर आए और जमकर हंगामा करने लगे। सोसाइटी के लोग विरोध में हनुमान चालीसा भी पढने लगे।

0
27

मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहाँ मुम्बई के एक सोसाइटी के अंदर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों को लेकर देर रात्रि बवाल मच गया। मुम्बई के इस सोसाइटी में मोहसिन खान नाम का एक व्यक्ति दो बकरे लेकर आया था। सोसाइटी का नियम है कि कोई भी व्यक्ति बकरा सोसाइटी में नहीं ला सकता। जब सोसाइटी में रहने वाले लोगों को इन बकरों की जानकारी प्राप्त हुई तब सभी नीचे उतर आए और जमकर हंगामा करने लगे। सोसाइटी के लोग विरोध में हनुमान चालीसा भी पढने लगे।

नियमों का उल्लंघन कर शख्स बकरों को अंदर लाया

यह घटना मुंबई से सटे मीरा भयंदर इलाके की जेपी इंफ्रा सोसाइटी की है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि, नियमों का उल्लंघन कर मोहसिन खान बकरों को सोसाइटी के अंदर लेकर आया था। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की। मोहसिन से बकरों को बाहर लेकर जाने को कहा गया लेकिन वो नहीं माना। पुलिस के आला अफसरों ने भी मोहसिन को काफी देर तक समझाया।

दोनों पक्षों के बीच मचा हड़कम्प

दरअसल, मोहसिन मंगलवार तड़के करीब तीन बजे उस वक्त सोसाइटी में बकरे लेकर आया जब सभी लोग सो रहे थे। वह लिफ्ट में बकरों को लेकर आए थे जिसका वीडियो भी सामने आया है। मोहसिन की पत्नी अपने सहायक के जरिए बकरों को लिफ्ट से कमरे में ले जा रही थी। शाम को सोसाइटी के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई।

वही जब पुलिस आई तो मोहसिन को मानना पड़ा और आज सुबह 4 बजे वो बकरों को सोसाइटी से बाहर लेकर गया। इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने कहा है कि, सोसाइटी के अंदर स्लॉटरिंग नहीं होने दी जाएगी इसके लिए जगह तय है वहीं पर कुर्बानी होगी।

मोहसिन ने ने कही ये बात

बकरा लाने वाले मोहसिन की माने तो इस सोसाइटी में 200-250 मुस्लिम परिवार रहते हैं। उसने बताया, हर साल बिल्डर हमें बकरा रखने के लिए जगह देता था, लेकिन इस बार बिल्डर का कहना था कि हमारे पास जगह नहीं है इसके लिए अपनी सोसाइटी से बात कीजिए।

मोहसिन के मुताबिक, उसने सोसाइटी से भी बकरा रखे जाने के लिए जगह मांगी थी लेकिन सोसाइटी की तरफ से कोई जगह नहीं दी गई तो मोहसिन दो बकरे वह अपने घर ले आया। हालांकि, मोहसिन का कहना है कि हम लोग कुर्बानी कभी भी सोसाइटी में नहीं करते हैं। हमेशा कत्ल खाना में या फिर बकरे की दुकान पर करवाते हैं लेकिन बकरा लाने के बारे में जैसे ही सोसायटी के बाकी लोगों को जानकारी मिली लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शरू कर दिया।