मेरठ में परतापुर के सौलाना (solana) गांव में भैंसा बुग्गी हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमे एक युवक पर दूसरे पक्ष के लोगो ने गोलियाँ बरसा दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वही इस हमले में मृतक के भाई समेत परिवार के अन्य लोग भी घायल हो गए। वही इस हमले की खबर सुनकर तीन थानों की फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को शांत किया। इस मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की पुलिस अभी तलाश कर रही है। वहीं, एहतियात के तौर पर रात में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।
रास्ते में साइड न देने को हुआ विवाद
परतापुर के सौलाना(solana) गांव निवासी आमिर पुत्र इसरार देरशाम भूसे की बुग्गी लेकर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान गांव का ही आफाक और हुमायुँ बाइक लेकर आये और रास्ते में साइड न देने को लेकर तीनो में झगड़ा हो गया। आफाक और आमिर में गाली गलौज होने लगी। इस पर वह मौजूद लोगो ने दोनों का बीचबचाव कराकर मामले को शांत करा दिया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद आफाक और हुमांयू ने अपने साथियों शाहरूख, आबाद, औरंगजेब, आदिल, जाऊल, अफजाल पूर्व प्रधान और कई अज्ञात के साथ इसरार के घर पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। साथ ही ताबड़तोड़ फायरिंग भी करने लगे।
गले में गोली लगने से हुई मौत
बताया जा रहा की आरोपियों ने आमिर को घेरकर उसके गले में गोली मार दी। बीचबचाव करने आये आमिर के छोटे भाई मोहसिन को भी खूब पीटा। साथ ही परिवार की महिलाओं पर भी हमला किया। हमलावरों को आसपास के लोगो ने घेरने का प्रयास किया जिसके बाद आरोपी हवा में तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। स्वजन आनन-फानन में युवक को आनंद अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।
अगले माह होनी थी मृतक आमिर की शादी
स्वजन ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही मृतक आमिर का रिश्ता सालेपुर सठला गांव निवासी युवती से हुआ तय था। शादी की तारीख 27 मई थी। घर में शादी का माहौल था। खरीदारी भी चल रही थी। हत्याकांड के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी के बाद लड़की पक्ष के लोग भी गांव पहुंचे। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए थे। कुछ के घरों पर ताले लटक गए थे। पुलिस ने आरोपितों की तलाश में दबिश दी। उनके रिश्तेदारों के घरों को भी खंगाला। देर रात तक कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। बताया गया कि मुख्य आरोपित आफाक के पिता को भी पुलिस ने पकड़ लिया था। एसपी सिटी ने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।