आवास विकास बांदा को साफ सुथरा रखने के लिए मुहल्ले की महिलाओं ने छेड़ा अभियान

अस्पताल/जांच सेंटरो को हटवाने की माँग।

0
32

Banda: अब आवास विकास बांदा (Awas Vikas Banda) को साफ सुथरा रखने व अस्पताल/जांच सेंटरो को हटवाने के लिए मुहल्ले की महिलाओं ने भी अभियान छेड़ा है। पूरा आवास विकास इन अस्पताल/पैथालॉजियों से त्रस्त है। लगातार आवास विकास परिषद की नोटिसें जारी होने के बाद भी इन लोगों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

अगर मुहल्ले के लोग इनसे जाम व गंदगी की शिकायत करने जाते हैं तो इनके संचालक व कर्मचारियों का जवाब होता है। खूब शिकायतें की है। हमारा क्या कर लिया? कुल मिलाकर ये सभी संचालक बेखौफ होकर आवासीय घरों में अस्पताल व जांच सेंटर चला रहे हैं। आवास विकास निवासी समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह चुनाले ने बताया कि इसका कारण इनकी सत्तापक्ष के माननीयों से नजदीकियां हैं। जब भी आवास विकास परिषद से कोई कार्यवाही होती है। ये माननीय अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाकर जांच व कार्यवाही को रोकने का काम करते हैं, जिससे इन अस्पताल/ जांच सेंटर के संचालकों के हौसले बुलंद हैं।

आज आवास विकास की महिलाओं श्रीमती शोभा सिंह, भावना श्रीवास्तव, सविती गुप्ता, शारदा सिंह, मनोरमा सिंह, काबुली विश्वास, श्रीमती चंदनिया, पूनम द्विवेदी आदि महिलाओं ने बताया कि अगर इनको जल्द यहां से नहीं हटाया जाता तो हम जिलाधिकारी महोदया से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराकर इनको यहां से हटाने की मांग करेंगी। मुहल्ले के तमाम गणमान्य बुजुर्ग लक्ष्मीकांत गुप्ता, मुन्नीलाल गुप्ता, अनिरुद्ध प्रताप सिंह (चुन्नी), दिनेश श्रीवासतव, उदितनरायान आदि लोगों ने इन सभी अस्पताल/ जांच सेंटर को यहां से हटाए जाने की मांग की।