Amritsar: द टर्बन ट्रैवलर के नाम से मशहूर अमरजीत सिंह चावला (Amarjit Singh Chawla) अपनी कार से अब तक कई देशों की यात्रा कर चुके है। अब अमरजीत चावला (Amarjit Singh Chawla) 200 देशों की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस मौके पर अमरजीत चावला सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। इस मौके पर अमरजीत चावला ने कहा कि उन्होंने अपनी कार से कई देशों की यात्रा करके बाबा नानक की वाणी का प्रचार किया था। दिल्ली के कारोबारी और प्रसिद्ध द टर्बन ट्रैवलर अमरजीत सिंह चावला ने श्री गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर चार जुलाई 2019 को एक अनूठी यात्रा शुरू की थी।
61 वर्षीय चावला अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ कार में सवार होकर उन राज्यों एवं देशों में गए जहां गुरुनानक देव जी के चरण पड़े थे। भारत के 22 राज्यों सहित बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान, नेपाल के बाद पाकिस्तान पहुंचकर श्री करतारपुर साहिब में भी गए। उनका मुख्य मकसद देशों की संस्कृति को जानना और उन्हें भारत की संस्कृति के बारे में बताना है।