टाइटैनिक का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी अब भी है लापता

बचाव अभियान में जुटे एक अधिकारी ने कहा कि, हमने दोनों सतहों पर ध्यान केंद्रित किया है जिसमें सी-130 पानी के भीतर जांच में जुटा है।

2
142

Titanic: अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में चर्चित जहाज़ टाइटैनिक (Titanic) का मलबा दिखाने गई पनडुब्बी अब भी लापता है। इस पनडुब्बी की तलाश में हर तरह के कोशिश कर लिए गए हैं। पनडुब्बी में अब 30 घंटे से भी कम समय का ऑक्सीजन बचा है। सवार लोगों में पाकिस्तानी अरबपति शहज़ादा दाऊद उनके बेटे सुलेमान, ब्रितानी व्यवसायी हामिश हार्डिंग समेत पांच लोग सवार हैं।

टाइटन (Titan) नाम की यह पनडुब्बी 18 जून को गायब हुई थी। एस कोस्ट गार्ड के कप्तान जेमी फ्रेडरिक (Jamie Frederick) ने कहा कि, बचाव अभियान जारी है लेकिन यह एक मुश्किल अभियान है। उनका कहना है कि, उनके पास बचाव अभियान के लिए बेहतर उपकरण नहीं हैं।

पनडुब्बी को खोजने में जुटे बचावकर्मियों ने टाइटन का पता लगाने के लिए विभिन्न तरीकों काउपयोग किया है लेकिन वह सफल नहीं हो सके हैं। टाइटैनिक के मलबे को लोकेट करने का कोशिश किया जा रहा है।

बचाव अभियान में जुटे एक अधिकारी ने कहा कि, हमने दोनों सतहों पर ध्यान केंद्रित किया है जिसमें सी-130 पानी के भीतर जांच में जुटा है। बचावकर्ताओं के मुताबिक, पनडुब्बी पायलट सहित पांच लोगों को ले जा सकती है और इसमें 70 से 96 घंटे तक ऑक्सीजन लाइफ-सपोर्ट है। 21 फुट के पोत में चार दिनों की इमरजेंसी सेवा है।

टाइटन पनडुब्बी को खोजने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। यह बेहद मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि पनडुब्बी में सिर्फ 30 घंटे का ऑक्सीज़न बाकी रहा है। इस बचाव अभियान में कई एजेंसी जुट गयी हैं। वही अमेरिकी कोस्ट गार्ड के कैप्टन जेमी फ़्रेडरिक के मुताबिक, अभियान काफी मुश्किल भरा लग रहा है। इस अभियान में कई बेहद कामयाब लोग काम रहे हैं। लेकिन फिलहाल कुछ भी हाथ नहीं लग सका है।

Comments are closed.