Ballia: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद जीरो टॉलरेंस की बात होती रही है, परंतु आज भी सरकारी मशीनरी सरकारी धन के दुरुपयोग से बाज नहीं आ रही है। ताजा वाकया बलिया (Ballia) के नरही थाना क्षेत्र के फिरोजपुर में घटित हुई है जहां 8 करोड़ 25 लाख की लागत से बन रही पुल का स्लैब गिरने से सनसनी फ़ैल गई है। दरअसल पूरा मामला यह है कि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने क्षेत्र के नरही और फिरोजपुर में मगई नदी पर दो पुल स्वीकृत कराये गये थे। जिनका निर्माण 2021 से प्रारंभ हुआ था। निर्माणाधीन पुल का स्लैब आज निर्माण के दौरान ही धराशाई हो गया, जिसके बाद पूरे एरिया में भगदड़ मच गई। शुक्र यह रहा कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। स्लैब गिरने की सूचना पर सेतु निगम के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मीडियाकर्मियों ने जब अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।
फिलहाल वस्तुस्थिति यह है कि पूरे प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त होने से कई सवाल पैदा हो रहे है, जिनका जवाब विभागीय अधिकारी ही दे पाएंगे।