शिवली, कानपुर देहात: सरैया (Saraiya) से मैथा मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का हाल ही में निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन आलाधिकारियों की लापरवाही से पुलिया के बीच सड़क पर भारी गड्ढा ना भरने से आए दिन राहगीर व जानवर उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने निर्माण कर रहे कर्मियों से लगातार गड्ढा भरने की बात कही थी लेकिन कर्मी टाल मटोल क रफूचक्कर हो गए।
मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम सरैंया (Saraiya) से मैथा मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग के बीच सड़क पर भारी गड्डा होने से आये दिन सैकड़ों राहगीर अपनी जान जोखिम में डाल गुजरने को मजबूर हैं, लेकिन आलाधिकारियों की नजरें नजरअंदाज है। शिवली से सरैंया होते हुए मैथा ब्लॉक व मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर पुलिया के बीचों बीच गड्डा होने से आये दिन सैकड़ों गुजरने वाले राहगीर परेशानियों का सामना कर रहे है। समाज सेवी अधिवक्ता रामप्रताप सिह चौहान ने बताया कि गड्डा बीच सडक पर होने से आये दिन बाईक सवार व जानवर गिर कर घायल हो रहे है। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गयी है लेकिन आश्वासन के सिवा कोई काम नही हुआ है।