Rampur: अयोध्या (Ayodhya) स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम केंद्र व यूपी सरकार के द्वारा 22 जनवरी को घोषित किया गया है। जिसको लेकर प्रतिदिन दो रोडवेज बसों में सवार होकर राम भक्त रामपुर (Rampur) से अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं।
रामपुर परिवहन निगम की ओर से प्रतिदिन अयोध्या (Ayodhya) जाने वाली दो बसों में राम भक्तों के सवार होकर दर्शन करने का सिलसिला जारी है। एआरएम दीपचंद जैन की अगुवाई में बसों में माहौल व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी राम भक्तों को यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। भजन कीर्तन के अलावा अन्य व्यवस्थाएं भी उपरोक्त दोनों बसों में की गई हैं।
ज्ञात रहे 22 जनवरी को केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अयोध्या में स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम घोषित है, जिसको लेकर पूरी तैयारी जोरों पर हैं। राम भक्त दर्शन को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं और सरकार पूरजोर कोशिश में जुटी है कि सभी राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराए जाए।