प्रधानमंत्री दो दिनों में चार राज्यों का करेंगे दौरा, साथ ही चुनाव अभियान का करेंगे शंखनाद

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे।

0
28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सात और आठ जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर रहेंगे। वह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), तेलंगाना (Telangana) और राजस्थान (Rajasthan) जाएंगे। इस दौरे की शुरुआत शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे रायपुर में कार्यक्रम से होगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे रायपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस तरह वह छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा है।

गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री होंगे शामिल

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे। वहां दोपहर ढाई बजे गीता प्रेस गोरखपुर (Geeta Press Gorakhpur) के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। बता दे कि हाल ही में गीता प्रेस (Geeta Press ) गोरखपुर को गांधी शांति सम्मान दिया गया है। वही इसके बाद दोपहर साढ़े तीन बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। वहां शाम पांच बजे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद शाम सवा सात बजे स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ भी मीटिंग करेंगे।

इसके बाद अगली शनिवार को प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना जाएंगे। जहाँ पौने ग्यारह बजे वह वारंगल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री जनसभा को सम्बोधित करेंगे। फिर वह राजस्थान जाएंगे और वहां बीकानेर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।