हापुड़ के मंदिर का पुजारी निकला 25 हजार का इनामी

17 साल बाद गिरफ्तार

0
86

अजय शर्मा उर्फ बाबी पुत्र प्रेमचंद शर्मा निवासी बाबूगढ़ गाजियाबाद वर्ष 2005 में थाना क्षेत्र में लूट की एक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था। घटना के बाद आरोपी कोतवाली के सिखेड़ा गांव स्थित शिवहीर मंदिर में साधु बनकर रहने लगा था। हापुड़ जिले के सिखेड़ा गांव स्थित शिवहरि मंदिर के पुजारी बहमगिरी महाराज उर्फ अजय शर्मा उर्फ बाबी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। जो पिछले 17 साल से लूट की घटना में फरार था और मंदिर में पुजारी के वेश में रह रहा था। पुलिस को आरोपितों का कोई सुराग नहीं लग सका है। इस पर आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के शिवहरी मंदिर में रहने की सूचना मिली थी। उन्होंने अपना नाम बदलकर ब्रह्मगिरी महाराज रख लिया। सिखेड़ा में छापेमारी कर एसएसआई सुरेंद्र सिंह, एसआई मनिंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सतेंद्र सिंह व कांस्टेबल ओंकार सिंह के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना हाइवे पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। मामले से जुड़े सारे रिकॉर्ड रिकॉर्ड रूम में जमा करा दिए गए हैं।