दीपावली के त्यौहार पर कंकरखेड़ा में सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग

0
43

छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली के दिन सड़क हादसे में डिवाइडर से टकराने के बाद एक की मौत हो गई। कंकरखेड़ा में दवा व्यापारी के बेटे ने कार डिवाइडर से टकराने के बाद हुए हादसे में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर 20 मीटर तक कार पलटती चली गई।

कंकरखेड़ा में शनिवार को छोटी दिवाली के दिन दवा व्यापारी मयंक रस्तोगी के 22 वर्षीय बेटे मृणाल रस्तोगी की मौत हो गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यू मोहनपुरी निवासी मृणाल रस्तोगी दो दोस्तों निकुंज कंसल पुत्र पराग कंसल निवासी भगवान पैलेस व कुशाग्र गोयल पुत्र सौरभ गोयल निवासी दाल मंडी सदर बाजार के साथ शनिवार रात इको स्पोर्ट्स गाड़ी से शोभापुर की तरफ जा रहे थे। गाड़ी निकुंज चल रहा था। रोहटा रोड पर गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। जिसके कारण गाड़ी कई फीट हवा में उछलने के बाद 20 मीटर तक सड़क पर पलटती चली गई।

कार सवार तीनों युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मृणाल रस्तोगी को मृत घोषित कर दिया। मृणाल की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृणाल परिवार में इकलौता था, उसकी बहन और दादी अमेरिका गई हुई हैं। परिवार के लोगों का बुरा हाल है। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।