नए संसद भवन का शुभारम्भ हवन और पूजन के साथ होगा

नई संसद भवन के उद्धघाटन के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन हरिवंश सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।

2
73

28 मई को देश में नई संसद भवन (new parliament building) का श्रीगणेश होना है। जिसकी तैयारियां काफी जोरो -शोरो से चल रही है। केंद्र सरकार के तमाम अधिकारी और नेता इसकी तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटे हुए है। वहीं, उद्घाटन के दिन का पूरे कार्यक्रम की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। मिली जानकरी के मुताबिक, सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक हवन और पूजन होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन हरिवंश सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।

सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर स्पीकर की आसंदी के पास सेन्गोल स्थापित किया जाएगा। यह सब कुछ वैदिक रीति रिवाज से होगा, जिसमें तमिलनाडु के मठ के 20 स्वामी शामिल होंगे। सुबह 09 बजे से 9:30 तक सर्व धर्म प्रार्थना सभा होगी। इसमें शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत भी रहेंगे। सभी धर्मों के गुरू इसमें शामिल होंगे।

उसके बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रगान होगा। साथ ही दो लघु फ़िल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी। डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे। लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर सिक्का और डाक टिकट जारी होगा। वही, दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। बता दें कि, नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का 19 विपक्षी दलों ने ऐलान किया है, लेकिन कई दलों ने विपक्ष के बहिष्कार कार्यक्रम पर विरोध जताया है।

Comments are closed.