भूकंप से फिर कांपी फिलीपींस की धरती

मनीला के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में आज यानि गुरूवार को 6.2 की तीव्रता से भूकंप आया है।

0
4
earthquake

फिलीपींस (Philippines) में भूकंप के तेज झटके मेहसूस किये गए है। राजधानी मनीला के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में आज यानि गुरूवार को 6.2 की तीव्रता से भूकंप आया लेकिन इससे बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आयी है। ‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, सुबह 6.2 तीव्रता का भूकंप सतह से करीब 120 किलोमीटर की गहराई पर आया।

बता दे कि, फिलीपींस (Philippines) में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं लेकिन इससे बड़ी क्षति की आशंका कम होती है। हुके मनीला से लगभग 140 किलोमीटर दूर है। फिलीपींस की राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद ने कहा कि, बड़े नुकसान या लोगों के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, लेकिन इसका आकलन जारी है।

प्रशांत महासागर के बेसिन में स्थित भूंकप संभावित और ज्वालामुखी क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित होने के कारण फिलीपींस में नियमित रूप से भूकंप के झटके आते रहते हैं साथ ही ज्वालामुखी विस्फोट भी होता रहता है।