पुलिस के अनुसार, डिंडोली, सूरत, गुजरात में रेल की पटरी पर एक शव मिला था। जांच के अनुसार, महिला ने अपने प्रेमी और उसके सहायक की मदद से अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को हादसा बताकर शव को रेल की पटरी के पार फेंक दिया गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया और आवश्यक कानून के अनुसार मामला दर्ज किया।
पुलिस का कहना है कि शव बरामद होने के बाद जांच चल रही थी. तभी पता चला कि पूनम नाम की एक महिला डिंडोली पुलिस थाने में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी.
सख्ती से पूछताछ करने पर कबूला सच
शक के आधार पर पुलिस ने उस महिला से पति के गुम होने से जुड़े कुछ सवाल किए, जिसके महिला जवाब नहीं दे सकी. इस पर पुलिस का शक और गहरा गया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि जो लाश बरामद हुई थी वो उसके पति विनोद बालदेव की ही है.
पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा
डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि जांच और पूछताछ में पता चला है कि पति के दोस्त सागर कोली के साथ पूनम के अवैध संबंध थे. पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता था. 17 दिसंबर की रात को भी झगड़ा हुआ था. इस पर महिला ने अपने प्रेमी सागर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इसके बाद सागर के दोस्त राहुल की मदद से तीनों ने लाश को ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था.
वारदात वाले दिन घर में शराब पार्टी हुई थी
पुलिस के मुताबिक, महिला ने कबूल किया है कि वारदात वाले दिन विनोद बालदेव के घर में शराब पार्टी हुई थी. इसमें राहुल और सागर भी शामिल थे. पार्टी के दौरान विनोद पत्नी को गाली देने लगा. इससे प्रेमी को गुस्सा आ गया और दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. लाश को ठिकाने लगाने के लिए ऑटो में रखकर रेलवे ट्रैक के पास ले गए और ब्रिज से फेंक दी.