केरल के राज्यपाल ने राष्ट्रगान के साथ शुरू किया उद्घाटन कार्यक्रम

1
4
Governor of Kerala

Uttar Pradesh: कौशाम्बी जिले के सैय्यद सरावा स्थित स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे केरल के राज्यपाल (Governor of Kerala) आरिफ मोहम्मद खान ने स्कूल परिसर स्थित मजार में दुआ पढ़ी और कार्यक्रम में पहुंचकर उद्घाटन के पूर्व राष्ट्रगान गाया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक शेख अबू सईद साफावी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

केरल के राज्यपाल (Governor of Kerala) आरिफ मोहम्मद खान ने केरल में बजरंग दल पर बैन को लेकर कहा कि सभी धर्म के लोगो को अपनी बात रखने की छूट है। उन्होंने कहा कि यह डेमोक्रेसी का देश है। यहां सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। कर्नाटका में हिजाब पर बैन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस देश में स्कूल कालेजों को अपना ड्रेस कोड जारी करने का अधिकार है। कोई भी स्कूल और कालेज अपनी संस्था में अपने हिसाब से ड्रेस कोड लागू कर सकता है। इस पर किसी को कोई भी बात कहने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सबकी अपनी मर्जी है कि वह कैसे कपड़े पहनता है।

Comments are closed.