“भारत की भूमि के कण कण में हमारे पूर्वजों की महक” अवधेश नारायण शुक्ला

बलीपुर नारा में हुई हिंदू जागरण मंच की बैठक सम्पन्न, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे कार्यकर्ता।

0
52

कौशाम्बी: हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण (Awadhesh Narayan Shukla) ने हिंदू जागरण मंच की आयोजित बैठक में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत देश के कण कण में हमारे पूर्वजों के संघर्षों की महक है। हमारे पूर्वज भारत की महान संस्कृति को बचाने के लिए अपनी कुर्बानी देते रहे हैं। चाहे वह मुगल रहे हो या फिर अंग्रेज। सनातन को मानने वालों के बलिदान का यह नतीजा है कि आज भी भारत की पवित्र भूमि पर सनातन अपनी पहचान को बनाए हुए हैं।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने (Awadhesh Narayan Shukla) कहा कि पूर्व में मुगलों और अंग्रेजों के शासन के दौरान हिंदुओं को और सनातन को खत्म करने के लिए भारी साजिश की गई। लेकिन हमारे पूर्वजों के बलिदान के फलस्वरुप आज भी भारत माता के पुत्र सनातनी भारत में है। हमें अपने पूर्वजों के इस महान बलिदान को याद रखना चाहिए और अपने पूर्वजों के इस बलिदान के लिए संघर्ष करना चाहिए।

इस मौके पर उन्होंने (Awadhesh Narayan Shukla) मौजूद मातृशक्ति से बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से धर्म विशेष के लोगों द्वारा लव जिहाद कर हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उसके लिए मातृशक्ति को भी आगे आकर इस मोर्चे को संभालना होगा।

इस मौके पर मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोगों से उन्होंने कहा कि हमें अपने सनातन के संस्कारों को धारण करना चाहिए। उन्हें नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने मौजूद लोगों से यह शपथ दिलाई कि वह अपने धर्म को लेकर पूरे मनोयोग के साथ विधर्मिओं से संघर्ष करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वेश पटेल, शिवम पांडे, प्रकाश दुबे, शिखर मिश्रा जी, रजत पाण्डेय जी, पंकज सिंह, पवन पटेल, हनुमान प्रसाद, रचित पांडे, नीरज पटेल, श्यामू राजपूत, राधेश्याम राजपूत, श्रीनाथ मौर्य, रामचंद्र पाल, साजन राजपूत, दिनेश कुमार, मुंशी जी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।