बर्फबारी के बीच खुले बद्रीनाथ के कपाट

बर्फबारी के बीच चार धामों में से एक भगवान बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) का कपाट खुल गया है।

0
102

उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच चार धामों में से एक भगवान बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) का कपाट खुल गया है। इस मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सेना के बैंड ने कपाट खुलने के मौके पर सलामी दी।

वहीं बद्रीनाथ (Badrinath Dham) मंदिर के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिरों को भी फूलों से सजाया गया है। मुख्य मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पहले बर्फबारी शुरू हो गई है।

Badrinath

वैदिक मंत्रोचारण के बीच आज सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुले। इस मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्दालु पहुंचे है। बद्रीनाथ कपाट खुलने के साथ ही यात्रा पड़ावों और अन्य जगहों पर तीर्थयात्रियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।