जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार द्वारा डायट मैदान में आयोजित कौशाम्बी इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Investors Summit) कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने निवेशकों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद कौशाम्बी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इन्वेस्टर्स पॉलिसी लागू की गई है तथा आगामी 11 व 12 फरवरी को लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपदों में भी इन्वेस्टर्स समिट (Investors Summit) आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि कौशाम्बी एक कृषि प्रधान जनपद है, किसी क्षेत्र का विकास तभी होगा, जब उस क्षेत्र में उद्योग की स्थापना होगी। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में निवेश का बहुत ही अच्छा माहौल बना है तथा निवेशकों द्वारा प्रदेश में बड़े पैमानें पर निवेश किये जा रहें हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद कौशाम्बी में उद्योग की अपार सम्भावनायें हैं। अन्य जनपदों के सापेक्ष उद्योग की स्थापना के लिए जमीन सस्ती है व आसानी से मिल जाती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक में उद्यमियों की बैंक सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने का निरन्तर कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा जनपद को 300 करोड़ निवेश के लक्ष्य दिये गये थे। जिसके सापेक्ष अभी तक 617 करोड़ निवेश के प्रस्ताव निवेशकों द्वारा प्राप्त हो चुकें हैं। उन्हांने कहा कि आगामी कुछ दिनों में प्रयास कर निवेश के प्रस्ताव को एक हजार करोड़ तक पहुॅचाने का लक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि निवेशको को शासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रहीं सभी सुविधाओ को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी उद्योग की स्थापना के प्रॉसेस को पूरी तरह से सरल किया गया है। सिंगल विन्डो सिस्टम द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा रहीं है। मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा लगातार इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रहीं है।
उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि आप के द्वारा जनपद में किया गया निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्हांने कहा कि जनपद कौशाम्बी में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। उद्योग की स्थापना से जनपदवासियों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उपायुक्त उद्योग श्री एस0 सिद्दीकी द्वारा उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2022 सहित जनपद कौशाम्बी में औद्योगिक स्थानों की स्थापना के लिए की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई। जनपद में अब तक निवेशकों द्वारा कुल रू-617 करोड़ निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
ए0जी0एम0, एस0बी0आई0 ने एस0बी0आई0 बैंक द्वारा उपलब्ध करायी जा रहीं लोन की सुविधा सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री रमेश अग्रहरि एवं श्री प्रवेश केसरवानी सहित अन्य उद्यमियो/ व्यापारियों नें भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गई स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक ऋण योजनाओं-पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई एवं ओ0डी0ओ0पी0 से लाभान्वित के कुल 17 लाभार्थियां को प्रमाण पत्र/डमी चेक वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।