एमपी में सीएम की चर्चा तेज़, तो Narottam Mishra का दिखा नया अंदाज़

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अपनी हार को लेकर कहा, 'इतना भी गुमान ना कर ओ वे-खबर, तेरी जीत से भी ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं।'

0
56

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वह शिवराज सिंह की सरकार में गृह मंत्रालय संभाल रहे थे। हालांकि दतिया से नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) जैसे ही भोपाल पहुंचे तो उनका शायराना अंदाज दिखाई दिया। उन्होंने अपनी हार को लेकर कहा, ‘इतना भी गुमान ना कर ओ वे-खबर, तेरी जीत से भी ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं।’

नरोत्तम मिश्रा ने दतिया सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार गए। नरोत्तम इस सीट से चौथी बार चुनाव लड़े। इससे पहले वह साल 2008, 2013 और 2018 में जीत हासिल कर चुके हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कुल 230 सीटों में से बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की है और कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई।

वही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है। शिवराज सिंह चौहान इस बार भी सीएम पद की रेस में पहले नंबर पर हैं। हालही में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा था कि बीजेपी को एमपी में मिले बहुमत का श्रेय पीएम मोदी की सोच और मेहनत को जाता है। उन्होंने कहा कि ये साल 2024 की झलक है।

मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, हमारी पार्टी में ये सब नेतृत्व तय करेगा। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जिसको जिम्मेदारी देंगे वो सीएम बनेगा।