Uttar Pradesh: थाना कासिमपुर (Kasimpur) के काजीपुर व बनिया खेड़ा के बीच घने जंगल में एक महिला का शव मिला। बताया जा रहा है कि, महिला एक दिन पहले इस घने जंगल में लकड़ी काटने के लिए गई थी। जिसके बाद वो वापस नहीं आयी। जहाँ बहुत देर तक घर वापस न आने की वजह से परिवार वालो ने उसकी छानबीन करनी शुरू कर दी। बहुत देर तक न मिलने के कारण परिजनों ने पुलिस को सुचना दी और उन्होंने तलाशी करनी शुरू की। वही काफी खोजबीन करने के बाद जंगल में उस महिला का शव मिला।
सूत्रों के मुताबिक, महिला एक दिन पहले से गायब थी। जिसकी लाश जंगल में मिली। उसकी लाश को देख बताया जा रहा है कि, उसकी ही साड़ी से गला कसकर हत्या की गयी है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पुलिस ने उस महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश की जा रही है।