भारत में फिर से मडराने लगा कोरोना संक्रमण का खतरा

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित हॉस्पिटलों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया।

0
72

भारत में कोरोना (Corona) वायरस के संक्रमण काफी ज्यादा बढ़ते चले जा रहे है। जहाँ बीते 24 घंटों में 1805 नए मामले सामने आये हैं। ये रविवार को सामने आए 1890 केस से कम है, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने लोगो के अंदर चिंता बढ़ा दी है। इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा संचालित हॉस्पिटलों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया।

वही, महाराष्‍ट्र में भी कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को महाराष्‍ट्र में कोरोना के 397 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्‍सा बढ़कर 10,300 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 5,30,831 के पार चली गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.29 प्रतिशत है। कोरोना के कुल मामले 4.47 करोड़ हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। जबकि संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है। अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अबतक कोविड रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

दिल्ली में रविवार को कोरोना (Corona) वायरस के 153 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को 4.98 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 139 मामले दर्ज किए गए थे। जहाँ देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा (H3N2 Influenza) के मामलों में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।