मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने दिया फिर से झटका

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

0
12

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

15 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी से आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को चार्जशीट की ई-कॉपी देने के लिए कहा है। न्यायिक हिरासत खत्म होने पर आज कोर्ट में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पेश किया गया था। ईडी शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला

दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने की आबकारी नीति ने कार्टेलाइजेशन की अनुमति दी थी। जिसमे कुछ डीलरों का पक्ष लिया। जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी। इस आरोप का आम आदमी पार्टी ने खंडन किया। इसके बाद नीति को रद्द कर दिया गया। जिसके बाद दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने नई शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की गई थी।

इसके बाद दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। सीबीआई ने इस मामले में 15 आरोपियों के खिलाफ नियमों के कथित उल्लंघन और नई शराब नीति में प्रक्रियागत गड़बड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की। ईडी और सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। वही इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद से ही वो दिल्ली के तिहार जेल में बंद है।