कस्बा पीपलरावां के राजस्व रिकॉर्ड में स्थित शासकीय भूमि पर कालोनाइजर द्वारा किया जा रहा कब्जा

0
25
Pipalrawan town

Pipalrawan : पीपलरावां (Pipalrawan town) में कालोनाइजर राजेंद्र व दिलीप पिता मणिशंकर जाति कुलमी द्वारा शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1371 पर जेसीबी मशीन चला कर उक्त भूमि पर कॉलोनी काटने के लिए समतल की जा रही है।

राजस्व विभाग को यह मामला संज्ञान में लाने के लिए देवनारायण पिता छोगालाल जाति दर्जी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के नाम आवेदन भी दिया गया। न्यायधीश महोदय वर्ग 2 सोनकच्छ के न्यायालय में एक वाद पत्र भी दिनांक 05,08,2021 को प्रस्तुत किया गया था जिसका प्रकरण क्रमांक 17/ए/2021पर दर्ज होकर आगामी दिनांक 15,06, 2023नियत हैं। मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय देवास एवं लोक निर्माण विभाग एवं सर्व साधारण जनता के द्वारा वाद प्रस्तुत किया गया था, जिसमें शासन को सूचना पत्र भी जारी होकर उनके द्वारा उक्त वाद पत्र में जवाब भी प्रस्तुत किया गया। परंतु राजेंद्र व दिलीप पिता मणिशंकर जाति कुलमी द्वारा शासकीय भूमि सर्वे नंबर 1371 पर जेसीबी मशीन चला कर उक्त भूमि पर प्लाट काटने व कालोनी बनाने के लिए समतल की जा रही है। उक्त भूमि का पटवारी द्वारा मौके पर निरीक्षण भी किया, फिर भी रात में मकान व दुकान का काम चालू है।

टेलर व अन्य व्यक्ति द्वारा बताया गया कि अधिकारी कालोनाइजर पर कुछ भी कार्यवाही नहीं कर रहे है। इसी को देखते हुए कल से अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध काम चालू होंगे और मदरसा से लेकर बेरछा फाटे तक अवैध अतिक्रमण होता जा रहा है। कल से हम लोगों पर कोई कार्यवाही ना की जाए। हम भी इस जगह में मकान दुकान निकालेंगे।