बाबा की जयकारो से गूंज उठी काशी नगरी

सावन को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरो - शोर से चल रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के इस महीने में कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु इस बार फैशन वाले परिधान में दिखेंगे।

0
33

वाराणसी में सावन का महीना आते ही पूरी काशी (Kashi) नगरी शिवमय हो जाती है। देश – विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए लाखो की संख्या में काशी नगरी पहुंचते है। वही सावन को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरो – शोर से चल रही है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के इस महीने में कावड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु इस बार फैशन वाले परिधान में दिखेंगे। लोगो में श्रावण महीना में 8 सोमवार पड़ने से भी बहुत अधिक ख़ुशी है।

वाराणसी के बाजारों में शिव भक्तो में गेरुआ वस्त्रो व भगवान शिव के चित्र वाली वस्त्र की काफ़ी डिमांड है। जिसको लेकर दूकानदार भी सावन से पहले अपनी दुकानों पर भगवान् शिव के चित्र वाले वस्त्रों के साथ फैशन वाले गेरुआ वस्त्र, कावड़, कलश इत्यादि पूजन सामग्री से अपनी दुकानों को सजाने लगे है।

सावन के महीने में गेरुवा वस्त्र के विक्रेता ने बताया कि सावन महीने में शिव भक्तों के बीच गेरुवा वस्त्र की डिमांड बढ़ जाती है और इस बार शिवभक्त भगवान् शिव के चित्र वाले टी – शर्ट, बैग, पर्स, गेरुवा लोव, टोपी की काफ़ी डिमांड है। जिस तरह से गेरुवा वस्त्रो की बिक्री हो रही है। उसे देखकर लगता है कि इस बार श्रद्धालुओं की काफ़ी भीड़ होने वाली है।

दुकानदार संदीप केसरी ने बताया कि भक्तों के लिए बने परिधानों को बेचने में दुकानदार भी काफ़ी खुश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि जिस तरह देश – प्रदेश की सरकार ने कावरीयों को सुविधा दे रही है। उसी प्रकार हमारा व्यवसाय भी बढ़ रहा है और कहा की आठ सोमवार पड़ने से भी लोग बहुत अधिक खुश है।

वाराणसी का मार्केट इन दिनों भगवा रंग में रंग गया है। काशी (Kashi) में श्रावण मास की तैयारियों को लेकर कांवरियां खरीदारी करने में जुटे है। इस बार बाज़र में कांवरियां भी फैशन के रंग में रंगे नज़र आएंगे।

मालूम हो कि वाराणसी में श्रावण मास में लाखो की संख्या में शिव भक्त बाबा काशी (Kashi) विश्वनाथ के दर्शन – पूजन के लिए आते है। श्रावण की तैयारियों को लेकर इस बार कारवियां फैशन वाले ड्रेस काफ़ी पसंद कर रहे है। कारवियां बाजार में भगवान शिव की तस्वीर लगी ड्रेस के साथ महाकाल लिखे ड्रेस काफ़ी पसंद कर रहे है लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा बाबा भोले की लाइट वाली टी शर्ट भगवा रंग की ड्रेस काफ़ी बिक रही है।

व्यापारियों ने बताया कि वाराणसी के बाजार में पूर्वांचल सहित कई प्रदेशों के लोग खरीदारी के लिए आते है और वह सभी इस बार फैशन वाले ड्रेस की डिमांड कर रहे है। व्यापारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा इस बार भगवान शिव की तस्वीर वाले टी-शर्ट के साथ भगवा रंग में बच्चो की लाइट वाली टी शर्ट और महाकाल लिखे टी-शर्ट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।