फिल्म ‘द केरल स्टोरी’(The Kerala Story) का मामला अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है। जहाँ कोर्ट से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तुरंत सुनवाई और हेट स्पीच याचिकाओं के साथ मामले को टैग करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, याचिकाकर्ता इसे लेकर हाईकोर्ट क्यों नहीं जाते? सेंसर बोर्ड ने इसे प्रक्रिया के जरिए प्रमाणित किया है। दरअसल, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) तथा अधिवक्ता निजाम पाशा (Nizam Pasha) ने न्यायमूर्ति के एम जोसफ एवं न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना की पीठ को सूचित किया कि फिल्म “The Kerala Story” के ट्रेलर को एक करोड़ साठ लाख बार देखा गया है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
अधिवक्ता निजाम पाशा ने कहा कि, “यह फिल्म घृणा फैलाने वाले भाषण का सबसे बदतर उदाहरण है। विशुद्ध तौर पर यह दृश्य-श्रव्य (ऑडियो विजुअल) दुष्प्रचार है।” पीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि, “घृणा भाषण भी कई प्रकार के होते हैं। इस फिल्म को प्रमाणपत्र मिला है और बोर्ड ने इसे मंजूरी दी है। यह ऐसा नहीं है कि कोई व्यक्ति मंच पर चढ़ गया और अनाप-शनाप भाषणबाजी करने लगा। अगर आपको फिल्म की रिलीज को चुनौती देनी है तो आपको प्रमाणपत्र को चुनौती देनी चाहिए और वह भी उचित मंच के माध्यम से।”
इस पर अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि, जो जरुरी होगा, वह सब करेंगे। न्यायमूर्ति नागरत्ना ने कहा कि, याचिकाकर्ता को पहले उच्च न्यायालय जाना चाहिए। वही अधिवक्ता पाशा ने कहा कि, फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है, ऐसे में वक्त नहीं है। पीठ ने कहा, “यह कोई आधार नहीं है, ऐसे तो हर कोई सुप्रीम कोर्ट आने लगेगा।” जहाँ निजाम पाशा ने कहा कि, इसीलिए उन्होंने घृणा भाषण मामले में हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की है।
गौरतलब है कि, यह फिल्म धर्मांतरण पर आधारित है। ‘The Kerala Story’ के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है। फिल्म में दावा किया गया है कि, यह केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में ISIS आतंकवादी बना दिया।
वही इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब तक कई नेताओ के भी बयान सामने आ चुके है। जहाँ हालही में फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्ट करते हए कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट में लिखा था कि, “यह ‘आपकी’ केरल स्टोरी हो सकती है। ये ‘हमारी’ केरल स्टोरी नहीं है।” वही उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।
Comments are closed.