वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है और दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, इस मंदिर में जैसे-जैसे दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ रही है। वैसे-वैसे मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने की कोशिश की जा रही है।
व्यवस्था को सुधारने के लिए ही समय-समय पर मंदिर के अधिकारियों और पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता है। मंगलवार को भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर और पुलिस टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड और सुलभ कंपनी के सेवादार को पैसा लेकर स्पर्श दर्शन कराते हुए पकड़ा गए। इन लोगों के खिलाफ चौक थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि, शाम के समय औचक निरीक्षण के दौरान काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) धाम के गेट नंबर 4 पर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रोहित, स्पर्श दर्शन के नाम पर पैसा लेता हुआ पाया गया। जांच करने पर पता चला कि इसमें सुलभ कंपनी का एक निशुल्क सेवादार अभिषेक भी उसके साथ संलिप्त था। दोनों आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध मंदिर प्रशासन की तरफ से मंदिर के कामों में बाधा पहुंचाने तथा दर्शनार्थियों से पैसा लेने के कारण सुसंगत धाराओं में एफआईआर चौक थाने में दर्ज कराई गई है।
काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath) में स्पर्श दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की तादाद काफी बढ़ती जा रही है। इस भीड़ का फायदा उठाकर ये लोग पैसे लेकर श्रद्धालुओं को स्पर्श दर्शन कराते थे। मंदिर प्रशासन को ऐसी सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इन गतिविधियों में शामिल हैं जहां पैसे लेकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश और स्पर्श दर्शन कराया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन की ओर से किए गए औचक निरीक्षण में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.