दबँगो ने गरीब किसानो की जमीनो पर किया अवैध कब्जा

तहसील बबेरू के थाना मरका अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरका से ही प्रकाश मे आया जहां पर कुछ दबँगो ने बहुत से किसानों की जमीनो पर अवैध कब्जा कर रखा है।

0
22

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही यह दम भर रही हो कि प्रदेश अब अपराध मुक्त व भयमुक्त हो चुका है लेकिन आज भी गाँव हो या शहर मे सीधे सादे लोग अपना जीवन अमन चैन से नही जी पा रहे है। आज भी छुटभैया किस्म के दबँग सीधे सादे लोगो को परेशान कर जीना दूभर किये हुये है। जबकि जिलाधिकारी महोदया व पुलिस अधीक्षक महोदय आमजनमानस मे शाँति व्यवस्था व कानून का राज स्थापित करने मे दिनरात कड़ी मेहनत कर रहे है परन्तु अपराधी किस्म के लोग अपराध करने से बाज नहीं आ रहे है। जहाँ समाज मे कुछ लोग आज भी भयमुक्त होकर नहीं जी पा रहे है।

कुछ ऐसा ही मामला तहसील बबेरू के थाना मरका अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरका से ही प्रकाश मे आया जहां पर कुछ दबँगो ने बहुत से किसानों की जमीनो पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन किसानों का आरोप है कि जिला मुख्यालय से लेकर तहसील व थानो के चक्कर हम लोग लगाते रहे परन्तु हम लोगों की कही सुनवाई नहीं हुयी तथा किसानों ने अपने बयान मे यह भी कहा कि अगर हमे न्याय नहीं मिला तो हम सभी लोग तहसील परिसर बबेरू मे घेराव करेंगे तथा आत्महत्या भी कर लेगे।