UTTAR PRADESH: हरदोई में नगरपालिका (Municipality) द्वारा एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहाँ इस लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वही इस बड़ी लापरवाही के कारण सबसे ज्यादा मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, नगर पालिका (Municipality) के द्वारा सड़क के किनारे कूड़ा डंप करवाया जा रहा और उसी कूड़े के ढेर में आग भी लगा दी जा रही है।
जिससे उससे निकलने वाली जहरीली गैस से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं अस्थमा जैसी बीमारियों से जूझ रहे मरीज़ो को यह जहरीली गैस सबसे ज्यादा दिक्कत खड़ी कर रही है। वही इस धुएं के करण वहाँ के लोग भी काफी परेशान है।
आपको बता दें कि, इसी जहरीली गैस से लोगों को निकलना पड़ रहा है स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद भी हरदोई नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया हुआ है और लोग जान जोखिम में डालकर किसी तरीके से उस क्षेत्र में रह रहे है।
बेपरवाह नगर पालिका
इस संबंध में जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका (Municipality) से बातचीत करना चाहा तो उन्होंने इस सिलसिले को लेकर कोई बात नहीं करना चाहा। हरदोई के बावन रोड पर नगर पालिका के द्वारा कूड़ा डंप करवाया जा रहा और उस कूड़े में आग लग जाने के बाद जो जहरीली गैस निकल रही है उसको लेकर हरदोई नगर पालिका बिल्कुल मौन धारण किए हुए हैं। एक बड़ी लापरवाही हरदोई जनपद में नगर पालिका की देखने को मिली जहां पर एनजीटी के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि, मौके का जायजा लेने के लिए अधिशासी अधिकारी को भेजा गया है। उनके द्वारा जैसा अवगत करवाया जाएगा उस को गंभीरता से लिया जाएगा लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि, समस्या का निराकरण व मौके की स्थिति देखने की बात फ़िलहाल कही गई है।