फिर गरमाया माहौल, बुंदेलखंड को अलग करने की माँग को लेकर लोगो ने निकाली रैली

इस यात्रा में ढोल,नगाड़ों की धुनों के साथ हाथो में तिरंगा, बैनर और पोस्टर लेकर पैदल चल रहे सैकड़ो लोग अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे है।

0
83

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से आज अलग बुंदेलखंड (Bundelkhand) राज्य की माँग को लेकर पद यात्रा शुरू की गई है। जिसमे सैकड़ों लोग तिरंगे व ध्वज के साथ अलग बुंदेलखंड राज्य की माँग वाले पोस्टर व बैनर ले कर चल रहे है।

यह यात्रा उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में पड़ने वाले बुंदेलखंड (Bundelkhand) के सभी 13 जिलों में जाकर लोगो को अलग राज्य बनाने की माँग को लेकर जागरूक करेगी। बता दे कि, इस यात्रा में ढोल,नगाड़ों की धुनों के साथ हाथो में तिरंगा, बैनर और पोस्टर लेकर पैदल चल रहे सैकड़ो लोग अलग बुंदेलखंड राज्य की माँग कर रहे है। इनका कहना है यूपी से अलग कर बुंदेलखंड (Bundelkhand) राज्य बनाया जाए।

2014 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री ने किया था वादा

अलग बुंदेलखंड (Bundelkhand) राज्य की माँग काफी पुरानी है, जहाँ समय – समय पर यह माँग उठती रही है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुंदेलखंड के झांसी में चुनावी रैली के दौरान यह एलान किया था कि, अगर उनकी केंद्र में सरकार बनती है तो सरकार बनने के तीन सालो के अंदर बुंदेलखंड को अलग राज्य बना दिया जाएगा। 2014 के बाद 2019 में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई, पर प्रधानमंत्री अपना वादा भूल गए है। जिस कारण फिर से लोगो का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने इसे अलग करने के लिए यह यात्रा शुरू की है।

अलग बुंदेलखंड (Bundelkhand) राज्य की माँग को लेकर शुरू की गई। यह पद यात्रा हमीरपुर जिले से शुरू हो कर उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के सभी सात जिलों हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी ललितपुर के साथ ही मध्य प्रदेश के छह जिलों छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया, टीकमगढ़ में भी जाएगी और इन इलाकों की जनता को जागरूक कर अलग बुंदेलखंड राज्य बनाने की माँग को बुलंद किया जाएगा।