अभिनेत्री रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने डीपफेक बनानेवाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल ने इससे पहले बिहार से एक शख्स को हिरासत में लिया था। बाद में उसने बताया कि डीपफेक बनानेवाला आरोपी शख्स दक्षिण भारत से ही है, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाले युवक को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक आपरेशन) ने गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सेल के डीसीपी हेमंत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, स्पेशल सेल का कहना था कि दक्षिण भारत के ही किसी शख्स ने मंधाना का डीपफेक वीडियो बनाया था।
कैसे हुआ था वीडियो वायरल
बता दें, रश्मिका का वीडियो छह नवंबर पर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर आइएफएसओ ने अज्ञात के खिलाफ जालसाजी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66सी और 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के विभिन्न कंपनियों को पत्र लिख जानकारी मुहैया कराने को कहा था।