अतीक के बहनोई की मदद करने पर थानेदार और चौकी इंचार्ज हुए निलंबित

0
57

कौशांबी: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में मुख्य अभियुक्त अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई की मदद करने पर संदीपनघाट इंस्पेक्टर राकेश राय और हर्रायपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर अतीक अहमद के बहनोई को बचाने के प्रयास करने का आरोप है।

थानेदार और चौकी इंचार्ज को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बहनोई को बचाने के चक्कर में अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गयी है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है। माफिया अतीक के बहनोई एखलाक और उसकी कार को बचाने में संदीपन घाट के थानेदार और हररायपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नप गए हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने संदीपनघाट इंस्पेक्टर राकेश राय और हर्रायपुर चौकी प्रभारी के, के यादव को निलंबित कर दिया है। एक महीना पहले बसेढ़ी गांव में संदिग्ध कार मिलने के मामले में दोनों दरोगाओं ने उदासीनता बरती थी। लावारिश कार और दो संदिग्ध युवकों को पकड़ कर छानबीन करने के बजाय छोड़ने के मामले में कार्रवाई हुई है। माफिया अतीक से जुड़े मामले में कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।