पाकिस्तान में आतंकी हमला, कई जवानों की मौत

बलूचिस्‍तान प्रांत में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्‍तान (Tehreek-e-Jihad Pakistan) के आतंकियों ने सेना के ठिकाने पर हमला किया है।

0
39

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है। खबर है कि पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्‍तान प्रांत में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्‍तान (Tehreek-e-Jihad Pakistan) के आतंकियों ने सेना के ठिकाने पर हमला किया है। इसमें कम से कई जवानों के मारे जाने की सुचना आयी है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से केवल 4 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।

पाकिस्तान में हुए इस भीषण हमले में कई सैनिक घायल भी हुए हैं। इनमें 5 जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बलूचिस्‍तान (Balochistan) के झोब में सैन्‍य ठिकाने को निशाना बनाकर उस पर हमला किया है। हमला करके उसे कब्जाने की प्रयास की है। दोनों पक्षों के बीच अभी जोरदार गोलीबारी हुई है।