Terrorist Abdul Zahid: हैदराबाद को बर्बाद करने की रची थी साज़िश

आतंकी जाहेद के ठिकाने से 2 हैंड ग्रेनेड, करीब 4 लाख रुपये कैश और दो मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं।

0
55
Terrorist Abdul Zahid

Hyderabad: इंडिया के विरुद्ध पाकिस्तान (Pakistan) की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। हैदराबाद में ‘लोन वुल्फ अटैक’ (Lone Wolf Attack) की तैयारी चल रही थी। हैदराबाद से गिरफ्तार हुए आतंकियों से पूछताछ करने के बाद आईएसआई (ISI) और लश्कर के लिंक का भी खुलासा हुआ है। गिरफ्तार हुए आतंकी जाहेद (Abdul Zahid) पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के कॉन्टेक्ट में था और उसे हैंड ग्रेनेड सप्लाई किए गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक़, उसने हैंडलर्स के कहने पर कई लोगों की भर्ती भी कराई थी। रैली या फिर पब्लिक प्लेस पर हमला करने का योजना किया जा रहा था। यह सबकुछ पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा था। इंडिया में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की योजना बनाई जा रही थी।

बता दें कि एनआईए (NIA) की एफआईआर से पाकिस्तान की प्लान का खुलासा हुआ है। आतंकी जाहेद के ठिकाने से 2 हैंड ग्रेनेड, करीब 4 लाख रुपये कैश और दो मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी जाहेद को पहले वर्ष 2005 में एक आत्मघाती बम विस्फोट मामले में कथित संलिप्तता के लिए पुलिस ने अपने हिरासत में लिया था, लेकिन सबूतों की कमी के वजह से साल 2017 में उसे रिहा कर दिया गया था।

एनआईए के मुताबिक, आतंकी जाहेद ने अपने गिरोह के साथियों के संग पाकिस्तान से अपने अन्य गुटो के निर्देश के आधार पर हैदराबाद शहर में विस्फोटों और लोन-वुल्फ ( Lone Wolf) हमलों सहित आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची थी।

बता दे कि, अब्दुल जाहेद, मोहम्मद समीउद्दीन और माज हसन फारुक को हैदराबाद पुलिस ने 2 अक्टूबर, 2022 को जनसभाओं में ग्रेनेड फेंकने की साज़िश रचने के आरोप में अपने हिरासत में लिया था।