Telangana: निर्माणाधीन स्टेडियम का गिरा हिस्सा, तीन लोगो की मौत

हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही यहां 10 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं।

0
26

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के मोइनाबाद गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। यह बन रहे एक स्टेडियम का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है। इसके साथ ही यहां 10 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल मौके पर बचाव अभियान चल रहा है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब वहां लगभग 14 मजदूर काम कर रहे थे। मृतक मजदूर बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। वहीं हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लगा है, लेकिन कहा जा रहा कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी वजह से यह दुखद हादसा हुआ है।