साल 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो -शोरो से जुटी हुई है। वही इस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में संपन्न 15 विपक्षी दलों की बैठक को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सफल बताया है।
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहा कि, इस बैठक में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के नेता मौजूद रहे, कोई किसी से नाराज नहीं है। देश को दिशा दिखाने के लिए हम सब एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि, हम अपने हित के लिए नहीं बल्कि जनता की मांग पर एक हुए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जब विपक्ष की बैठक और आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में पूछा गया तब उन्होंने यह बात कही।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आगे कहा कि, विपक्षी नेताओं की बैठक सार्थक रही है। हमने फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट रहने का फैसला किया है। अगला चुनाव कोई एक विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है, जनता का चुनाव है और उनके मुद्दों पर चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि कोई नाराज नहीं है।
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि, विपक्ष की बैठक वाकई सफल रही है। इस बैठक को लेकर बीजेपी डरी हुई दिख रही है। यही वजह है कि अमित शाह ने इसे फोटो सेशन बताया है।
Comments are closed.