श्री शोभन सरकार युवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तहसील टीम ने जादेपुर टीम को हराया

फरमान रहे मैन ऑफ़ द मैच

0
7
Tehsil team

शिवली, कानपुर: श्री शोभन सरकार युवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तहसील टीम (Tehsil team) व जादेपुर टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें नायब तहसील दार की बेहतरीन गेंदबाजी के साथ जादेपुर टीम केवल 28 रन में सिमट कर ऑल आउट हो गयी। जिससे तहसील टीम ने जीत दर्ज की।

तहसील मैथा परिसर के चंद कदम दूर श्री शोभन सरकार युवा उत्थान समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन तहसील टीम (Tehsil team) व जादेपुर टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें नायब तहसील दार मनोज रावत की बेहतरीन गेंदबाजी के साथ टीम के कप्तान की जिम्मेदारी निभाते हुए जादेपुर टीम को 28 रन में सिमटा कर ऑल आउट कर दिया। तहसील कर्मियों का बेहतरीन प्रदर्शन देख मौजूद लोग सराहना करने लगे। फरमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें मनोज रावत व प्रधानपति राजाबाबू द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जादेपुर के कप्तान ने टॉस जीता और बोलिंग का फैसला किया। तहसील की टीम (Tehsil team) ने 12 ओवर में 143 रन बनाये। जादेपुर की पूरी टीम केवल 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस मौके पर आयोजक आशुतोष द्विवेदी, पूतन शुक्ला, विशाल शुक्ला, निधीश शुक्ला, सुमित शुक्ला, शिवम् वर्मा, रोहित मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी, रोहित स्वर्णकार, समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।