Greater Noida: हरियाली तीज (Hariyali Teej) का हिंदुओं में बहुत महत्व है। यह सबसे शुभ त्योहारों में से एक है। सभी विवाहित महिलाएं इस त्योहार को बहुत भव्यता और खुशी के साथ मनाती हैं, क्योंकि वे अपने पतियों की सलामती के लिए व्रत रखती हैं। यह त्यौहार मुख्य रूप से उत्तर भारत में मनाया जाता है।
इसी परम्परा को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नॉएडा (Greater Noida) के गौर सिटी वन (Gaur City 1) के 4TH AVENUE में स्थित Peas in Pod स्कूल ने तीज का त्यौहार बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभी बच्चों की माताओं को आमंत्रित किया गया था। त्यौहार की शाम को विभिन्न प्रकार के खेल प्रतिस्पर्धा जैसे कि टंग ट्विस्टर, म्यूजिकल चेयर, डांस कम्पटीशन व मैचिंग अटायर आदि का आयोजन किया गया था। टंग ट्विस्टर में रिंकी त्यागी, म्यूजिकल चेयर में दिव्या, डांस कम्पटीशन में श्वेता, व मैचिंग अटायर में सुहानी व वसला ने बाजी मारी। सभी विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए। श्रीमती श्वेता को मिस तीज का ताज पहनाया गया।
तीज की शाम की शुरुआत सभी महिलाओं को महंदी लगाकर हुई। महंदी का आयोजन भी Peas in Pod स्कूल की तरफ से किया गया था। सभी महिलाओं को स्कूल की तरफ से निःशुल्क महंदी लगायी गयी। तीज के इस सुबह अवसर पर Peas in Pod की सिम्मी भाटिया, आकांक्षा दीक्षित, प्रीती अग्रवाल, अनीता चौहान, रूही बर्गले, रेखा संवर के साथ साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।