सिद्धार्थनगर जिले में शिक्षकों ने निकाला मशाल जूलूस

0
22

Uttar Pradesh: सिद्धार्थनगर जिले (Siddharthnagar district) में कल शाम राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar district) के तत्वाधान में पुरानी पेंशन व अन्य लंबित समस्याओं की मांग को लेकर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों ने मशाल जूलूस निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मशाल जूलूस साड़ी तिराहे से शुरू होकर कलेक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जूलूस में सैकड़ो की संख्या में परिषदीय स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। सभी अध्यापक, अध्यापिकाए नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे, जहाँ एसडीएम ललित मिश्रा को संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

मीडिया से बात करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने बताया कि आज हमने पुरानी पेंशन, पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानांतरण, अन्तःजनपदीय स्थानांतरण सहित कई प्रमुख मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया है। साथ ही मशाल जुलूस निकाला है। यदि हमारी मांगे नही मानी गई तो हम लोग संवैधानिक तरीकों के साथ आंदोलन करते रहेंगे।