Tarun Chugh: बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी

6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बाबा साहब आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा।

0
13

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 44वां वर्षगाठ मनाने वाली है। जिसकी तैयारी में काफी दिनों से पार्टी के सदस्य जुटे हुए है। इसको लेकर बीजेपी नेता तरुण चुग (Tarun Chugh) ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा है कि, बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सबसे अधिक सांसद और विधायक बीजेपी के हैं। इसका 44वां साल जेपी नड्डा के नेतृत्व में मनाया जाएगा।

तरुण चुग (Tarun Chugh) ने कहा कि, “पीएम मोदी सरकार का गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना मुख्य लक्ष्य है। छह अप्रैल 1980 को बीजेपी बनी थी। इसका 44वां साल जेपी नड्डा के नेतृत्व में मनाया जाएगा। 14 अप्रैल तक 10 लाख 97 हजार से अधिक जगहों पर मनाया जाएगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।”

तरुण चुग (Tarun Chugh) ने आगे कहा कि, “जेपी नड्डा के ध्वाजारोहण के बाद करीब 9 बजकर 15 मिनट पर सभी जिला अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही 1,056,945 बूथ कार्यकर्ता अपने घर पर ध्वजारोहण करेंगे। वहीं, सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा। पार्टी पूरे देश में दीवार लेखन का भी काम करेगी।”

इसके बाद दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा (JP Nadda) दीवार लेखन करेंगे, फिर दोपहर 1 बजे प्रदेश लेखक अपने प्रदेश में दीवार लेखन करेंगे। 1,072,945 जगहों पर दीवार लेखन होगा। वहीं, 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले की जन्म सदी का कार्यक्रम होगा। ओबीसी मोर्चा इस कार्यक्रम को करेगी। 14 अप्रैल को भीम राव अम्बेडकर की जन्मसदी का कार्यक्रम कई बूथ पर किया जायेगा। वही, पार्टी ने तय किया है कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक बाबा साहब आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह के तौर पर मनाया जाएगा।

कैसे बनी भारतीय जनता पार्टी?

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल 1980 को हुई थी, लेकिन इसका इतिहास जनसंघ से सम्बंधित है। जब डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Shyamaprasad Mukherjee) ने पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के बाद जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर साल 1951 में जनसंघ की स्टार्टिंग की थी। जनसंघ ने कश्मीर (Kashmir) को विशेषाधिकार देने का विरोध किया जिसके बाद श्यामाप्रसाद मुखर्जी (Shyamaprasad Mukherjee) को कारावास में डाल दिया गया और उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

उसके बाद साल 1977 में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने इमरजेंसी खत्म कर चुनाव कराने का फैसला किया। तब जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) के आह्वान पर सभी कांग्रेस-विरोधी दल एकजुट हुए और ‘जनता पार्टी’ बनाई। जहाँ 1 मई 1977 को भारतीय जनसंघ का जनता पार्टी में विलय हुआ। जिसके बाद में आपसी प्रतिस्पर्धा बढ़ने के उपरांत 6 अप्रैल 1980 को नए संगठन के तौर पर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। जिसके बाद से ही पार्टी हर वर्ष छह अप्रैल को अपना वर्षगांठ मनाती आ रही है। जैसा की इस साल भी बजेपी अपना स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मना रही है।