Kaushambi: प्रेस क्लब कौशाम्बी की तहसील इकाई सिराथू (Press Club Sirathu) का शपथ ग्रहण गुरुवार को मीरापुर स्थिति गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रेस क्लब कौशाम्बी के संरक्षक आदरणीय रमेश चंद्र अकेला जी ने कहा कि बहुत से संगठन बनते हैं लेकिन जल्दी टूट जाते हैं। वहीं प्रेस क्लब कौशाम्बी में बने प्रेस क्लब कौशाम्बी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। दिनों दिन इस संगठन से पत्रकार साथी जुड़ते जा रहे है। मुख्य संगठन के गठन के बाद सबसे पहले सिराथू तहसील का गठन हुआ इसके बाद चायल तहसील का शपथ ग्रहण संपन्न हो चुका है।
गुरुवार को तहसील इकाई सिराथू (Press Club Sirathu) का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। सिराथू तहसील प्रेस क्लब (Press Club Sirathu) के नवनियुक्त पदाधिकारी ने शपथ ग्रहण ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब कौशांबी के संरक्षक आदरणीय रमेश चंद्र अकेला जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा और प्रेस क्लब कौशांबी के आदरणीय आदरणीय अध्यक्ष बृजेश गौतम जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद प्रेस क्लब संरक्षक रमेश चंद्र अकेला जी ने प्रेस क्लब सिराथू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रवि कुमार वैश्य जी, महामंत्री मान सिंह जी, कोषाध्यक्ष रवि अग्रहरी जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित तिवारी जी, उपाध्यक्ष मो एजाज रानू जी, धर्मेंद्र सोनकर जी, मंत्री रामबाबू जी, संगठन राजकुमार जी, नेहाल याकूब जी, अश्वनी गुप्ता जी, आय व्यय निरीक्षक अशोक कुमार जी, संयुक्त मंत्री हिमांशु मिश्रा जी, प्रकाशन मंत्री ज्ञानू सोनी जी, को शपथ ग्रहण कराया गया है।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव जी ने कहा की “पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। पत्रकार वह हिस्सा है जो हमेशा दूसरों के विकास के लिए कार्य करता है। पत्रकार समाज का आईना होते है, जो समाज में व्याप्त समस्या, उपलब्धिया, नई सोच, उभरते प्रतिभा को समाज एवं शासन प्रशासन प्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराते रहते है। जिससे निराकरण, नई ऊर्जा से समाज अनुशरण, उभरते प्रतिभा को सहयोग मिलता है हम प्रतिनिधियों को भी अपनी बात रखने में सहयोग मिलता है, कमियों को जानकर उस पर काम करने में सहयोग मिलता है। मैं आशा करता हूँ की सिराथू तहसील क्षेत्र में नया आयाम लिखा जाएगा लोगो काफी मदद मिलेगी।” वहीं उन्होंने सभी से विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट लगाए बाइक नहीं चलाएगा वह खुद की सुरक्षा और दूसरों को हेलमेट के प्रति जागरूक करेगा।”
वहीं सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा जी ने कहा कि सिराथू तहसील की पत्रकारिता बहुत ही शानदार रही है और आज भी है। पत्रकारिता जगत का ही योगदान होता है कि हम अपनी आवाज जन-जन तक आसानी से पंहुचा देते हैं। उन्होंने ने कहा कि पत्रकारों के हितों के लिए जो किया वो अभूतपूर्व कार्य है। पत्रकार न किसी धर्म और न किसी जाति को देखते हैं। बस बहुत ही अच्छे ढंग से हर समाचार को कवरेज करते हैं। उन्होंने सिराथू तहसील के पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा हर एक खबरों को हर दृष्टि से नजर रखते हुए हर संभव मदद की जाएगी। उन्होने कहा कि पत्रकारिता हमेशा समाज को आईना दिखाने का काम करती है। नई ऊर्जा से समाज अनुशरण, उभरते प्रतिभा को सहयोग मिलता है जिससे कमियों को जानकर उस पर काम करने में सहयोग मिलता है। पत्रकार बुद्धिजीवी होते हैं और जब बुद्धजीवी वर्ग साधु को पूछता है तो हर वर्ग पूछता है। सिर्फ कौशाम्बी ही नहीं बल्कि पूरे धरातल के पत्रकारों की जगह मेरे दिल में है।
अंत में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आदरणीय प्रेस क्लब के संरक्षक रमेश चंद्र अकेला जी, प्रेस क्लब कौशांबी जिला अध्यक्ष आदरणीय बृजेश गौतम जी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अध्यक्ष राकेश सोनकर जी, वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध पांडे जी, वरिष्ठ पत्रकार अंकित मिश्रा जी वरिष्ठ पत्रकार आबिद हुसैन जी, प्रदीप सिंह उर्फ डब्बू जी, के द्वारा दसों प्रेस क्लब सिराथू इकाई के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रेस क्लब का प्रमाण पत्र फूल माला पहना कर स्वागत किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश गौतम जी ने कहा कि प्रेस क्लब निरन्त अपने पत्रकार साथियों के हितों के लिए लड़ता रहेगा और साथ हमारा उद्देश्य पत्रकार को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार से पत्रकारों के लिए पेंशन और चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड की मांग करेंगे, जिससे पत्रकारों को आर्थिक रूप से और आकस्मिक चिकित्सा में सहायता मिल सके। कार्यक्रम का संचालन नील कमल मिश्रा जी, अश्वनी गुप्ता जी ने किया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र अकेला जी, बृजेश गौतम जी, प्रदीप सिंह उर्फ डब्बू जी, राकेश सोनकर जी, अशर्द मामू जी, सतीश गोयल जी, अनिरुद्ध पांडेय जी, अली अहमद जी, उमेश मिश्रा जी, वीरेंद्र केसरवानी जी, आबिद हुसैन जी, मो बाकर जी, ओपी सिंह जी, आफताब आलम जी, अरुण गुप्ता जी व खंड विकास अधिकारी कड़ा दिनेश चंद्र जी, प्रभारी एडीओ आईएसबी सत्य प्रकाश पांडेय जी, चेयरमैन सिराथू राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव जी, दारानगर चेयरमैन अरूण केसरवानी जी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य जी, जिला पंचायत सदस्य मुंसब अली उस्मानी जी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिव सेवक अग्रहरी जी, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर बसंत सिंह जी, एडवोकेट बालेंद्र धर दिवेदी जी, मो सैफ जी, राम किरन त्रिपाठी एवं राम किशन जी, अंकित मिश्रा जी, रवि केसरवानी जी, शारदा प्रसाद उर्फ भुख्खड पंडा जी, उदय पांडेय सहित क्षेत्र के पत्रकार के साथ क्षेत्र के विभिन्न, समाजसेवी लोग उपस्थित रहे।