दिल्ली के सीएम हाउस में बड़ा हंगामा हुआ है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सीएम अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए पर मारपीट का आरोप लगाया है। सीएम हाउस से निकलकर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) पुलिस स्टेशन पहुंची हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने फोन कर पुलिस को बुलाया। सीएम केजरीवाल के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है।
जाने क्या है पूरा मामला?
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सीएम आवास से पीसीआर काल की है। उन्होंने केजरीवाल के करीबी विभव कुमार के खिलाफ PCR कॉल की है। आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के नाम से दिल्ली पुलिस को 2 पीसीआर कॉल मिलीं।
इन कॉल में कहा गया कि मुझे सीएम का पीएस विभव पीट रहा है। ये कॉल सीएम हाउस से की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिली। दिल्ली पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई जानने में जुटी है।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि कॉलर स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का कहना है कि मुझे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने PA विभव से पिटवाया है। करीब 10 बजे के करीब कॉल की गई थी। हालांकि PCR जब मौके पर पहुंची तो वहां स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) नहीं मिलीं।