न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम (Madame Tussauds Museum) में स्वामी रामदेव की मोम की मूर्ति लगाई जाएगी। दिल्ली में ‘मैडम तुसाद न्यूयॉर्क’ (Madame Tussauds New York) के एक कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव के मोम के पुतले का अनावरण भी किया गया है।
मैडम तुसाद म्यूजियम में अब तक तमाम भारतीय हस्तियों की मोम प्रतिमाएं लग चुकी हैं। इसमें भगत सिंह, इंदिरा गांधी, महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, मिल्खा सिंह, मेरीकॉम, कपिलदेव,सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, लता मंगेशकर, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान और रितिक रौशन शामिल हैं।
मैडम तुसाद म्यूजियम में बाबा रामदेव का जो मोम का पुतला बनाया गया है, वह वृक्षासन वाले पोज में है। दिल्ली में समारोह के बाद इसे न्यूयॉर्क भेजा जाएगा। पतंजलि योगपीठ के केंद्रीय प्रवक्ता एसके तिजारावाला के अनुसार, यह भारतीय संस्कृति संन्यास और सनातन योग परंपरा की वैश्विक प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अवसर है। बाबा रामदेव ऐसे पहले संन्यासी हैं जिनकी प्रतिमा न्यूयॉर्क के इस म्यूजियम में लगेगी।