स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिन्दू धर्म को लेकर दिया विवादित बयान, मचा बवाल

स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने एक्स पर लिखा हिंदू कोई धर्म नहीं है, हिंदू धर्म एक धोखा है।

0
42

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) आए दिन अपने बयानों के कारण विवादों से घिरे रहते है। वही इस बार फिर से मौर्या विवादों से घिरे हुए नज़र आ रहे है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने हिंदू धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने एक्स पर लिखा हिंदू कोई धर्म नहीं है, हिंदू धर्म एक धोखा है। स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान के बाद अब हंगामा मच गया है। सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर दिल्ली पुलिस में शिकायत की है।

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने एक्स पर लिखा, ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है। सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है।

दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ में अर्जक संघ के संस्थापक महामना रामस्वरूप वर्मा की जयंती शताब्दी के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं सोशल मीडिया से जुड़े नौजवानों को बधाई देना चाहता हूं कि जब मैंने सम्मान स्वाभिमान की बात छेड़ी तब बहुजन समाज का सोशल मीडिया ब्राह्मणवाद के सोशल मीडिया पर भारी पड़ गया।