निर्माताओं ने आर्या 3 अंतिम वार का ऐलान किया था, जिसके बाद अब इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है। ट्रेलर में सुष्मिता सेन जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या को फैन्स ने खूब पसंद किया था इसी वजह से सुष्मिता सेन का ओटीटी डेब्यू सफल रहा। इसी के साथ सुष्मिता और आर्या सीरीज के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी आई।
आर्य 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज़

जी हां, आर्या 3 के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। निर्माताओं के आर्या 3 अंतिम वार का ऐलान करने के बाद अब, अब इसका ट्रेलर भी सामने आ गया है। ट्रेलर में सुष्मिता सेन जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाई दे रही हैं।
क्या कुछ है खास इस ट्रेलर में चलिए आपको बताते हैं
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पेज पर आर्या 3 के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘एक आखिरी बार, शेरनी करेगी एक अंतिम वार। #HotstarSpecials #Aarya Season 3 – Antim Vaar- 9 फरवरी से स्ट्रीम होगा। जानकारी के लिए बता दें कि ‘आर्या 3’ का निर्देशन राम माधवानी ने किया है। इतना ही नहीं, इस सीरीज के राइटर भी वे ही हैं। आर्या में सुष्मिता सेन के अलावा चंद्रचूड़ सिंह, सिकंदर खेर, नमित दास, मनीष चौधरी, सुगंधा गर्ग जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं